Friday 25 January, 2013

नौकरी चाहिए, लगाया होर्डिंग



ब्रिटेन में 24 साल के एडम पिसिटी ने नौकरी पाने के लिए दिए गए ऐड पर खर्च कर दिए 50 पाउंड। उसने एक मीडिया हाउस में नौकरी हासिल करने के लिए एक बिलबोर्ड का ऐड दिया जिसमें पूछा गया कि उसे क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं।


एडम के पास विनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मीडिया प्रॉडक्शन में फर्स्ट क्लास डिग्री है लेकिन इसके बावजूद वह नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। उसका कहना है कि वह नौकरी के लिए अनगिनत एप्लिकेशन्स भेज चुका है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
थक हार कर एडम ने लंदन के ट्रेंडी शोरडिच इलाके में एक हुत बड़ा सा होर्डिंग बनाया। उसने इसका विडियो बना कर एम्पलॉएडम डॉट कॉम पर भी अपलोड कर दिया।

Source: NavbharatTimes

Wednesday 16 January, 2013

12 वादों पर खरे उतरे तो खत्म होगी वेल्थ की टेंशन



नए साल में अगर आप इन 12 वादों पर खरे उतरते हैं, तो आपको वेल्थ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ज्यादा कर्ज मत लीजिए
कई लोगों को कर्ज के जाल में फंसने के वक्त तक उसका पता नहीं चलता। अगर आपकी 45 फीसदी इनकम ईएमआई चुकाने में जा रही है, तो यह फिक्र की बात है। घर के अलावा दूसरे लोन के लिए यह लिमिट 25 फीसदी है।

Friday 11 January, 2013

ठंड में बच्चों की देखभाल


गिरते पारे और शीत लहर से बड़ों का बुरा हाल है तो नन्हे-मुन्नों का क्या होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसी ठंड में बच्चों का सामान्य सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाना स्वाभाविक है। ऐसे हालात में कुछ एहतियात और फौरी उपचार जरूरी हो जाते हैं।

बच्चे बड़ों की तरह एक जगह नहीं बैठते हैं इसलिए उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। सर्दियों में बच्चों को रोज नहलाने की जगह गर्म पानी में कपड़े को भीगोकर उनके शरीर को पोंछ दें। इससे उन्हें ठंड लगने की संभावना कम हो जाएगी। 

Monday 7 January, 2013

Top 10 Kid Sleeping Tips

With as little sleep as your kid seems to be getting, you'd think that he'd be tired and grumpy (you sure are!). Take back the night and send your little night owl straight to z-land with these easy sleep tips.

(1) Regulate
We know you've heard a trazillion times to keep your kid's sleep routine consistent, but here's a trazillion and one: Keep your kid's sleep routine consistent. Make sure your kid goes to bed at the same time every night—and has a soothing routine that gets him there.

Saturday 5 January, 2013

2013 में सफलता की 13 बातें

इस सदी के 12 वर्ष बीत गए। 13वां साल चालू हो चुका है। एक नई शुरुआत करने और पिछली गलतियों को सुधारने का इससे बेहतरीन मौका नहीं मिल सकता। नया साल है, नई उमंग है, तो क्यों न उन बातों को अपनाएं जो व्यक्तित्व निखारने, एजुकेशन बढ़ाने और करियर बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं: 
1. वक्त का पूरा इस्तेमाल
यदि हम जीवन में कुछ बेहतर पाना चाहते हैं, तो हमें अपने समय उपयोग को लेकर अधिक सचेत व सावधान रहना होगा। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हम अपने समय को किस प्रकार व्यतीत करते हैं। हमें यह भी तय करना होगा कि हम ऐसे कौन-कौन से कार्य करें, जिनसे हमारे जीवन में मूल्यों व आदर्शों की स्थापना हो। इसलिए अपने काम के दौरान उन छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है, जो हमारे लिए लाभकारी हो सकती हैं।

Friday 4 January, 2013

छोटी-छोटी बातों पर मूड हो खराब तो अपनाएं ये उपाय

कई लोगों की शिकायत होती हैं कि उनका मन कभी स्थिर रह ही नहीं पाता। कुछ पल पर पहले उनका मूड अच्छा रहता है और छोटी-छोटी बातों पर उनका मूड खराब हो जाता है। जीवन में आगे बढ़ने और संयम बनाए रखने के लिए मन का शांत रहना बहुत जरूरी है।

अगर आपका मन शांत रहेगा तो आप अपनी लाइफ का बैलेंस बनाए रख सकेंगे और अगर मन शांत नहीं रहता तो कभी भी आप खुद को लक्ष्य पर केंद्रित नहीं रख सकेंगे। तो अगर आपका मन भी बहुत भटकता है और मूड खराब रहता है तो इन उपायों से आपकी यह समस्या दूर होगी।

Thursday 3 January, 2013

रहस्यमीय है '3जी' फिल्म का पहला पोस्टर



15 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म '3जी' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन विजॉय नांबियार कर रहे हैं। फिल्म में ‌नील नीतिन मुकेश मुख्य भूमिका में होंगे। उनके साथ इस फिल्म में सोनल चौहान होंगी। फिल्म का पोस्टर रहस्यमयी अंदाज में दिखाया गया है। इस पोस्टर में थ्रीडी की झलक मिल रही है। इस फिल्‍म को क्राइम सस्पेंस बताया जा रहा है। 

'गेम' फिल्म के बाद नील नितिन मुकेश की यह अगली फिल्‍म होगी। इस फिल्म की शूटिंग फिजी में हुई है। जल्द ही इस फिल्म के ट्रेलर टीवी और मल्टीप्लेक्सों में दिखेंगे। 15 मार्च को जब स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाएं चल रहीं होंगी तब यह देखना रोचक होगा कि यह फिल्म युवाओं को मल्टीप्लेक्स की तरफ कितना खींच पाती है। बड़ी फिल्में आमतौर पर मार्च के महीने में ‌रिलीज नहीं होती हैं।